हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के मोरपेन रोड पर मंगलवार देर रात रत्ता नदी किनारे स्थित झुग्गियों में भीषण आग लग गई। इस आग में करीब एक दर्जन झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। घटना में दो बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गईं और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ युवकों ने इन झुग्गियों में जानबूझकर आग लगाई। लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लीडिंग फायरमैन पवन कुमार की अगुवाई में दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक झुग्गियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। घायलों को नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित जनरल अस्पताल रेफर कर दिया। झुलसी बच्चियों की पहचान संध्या और आशा के रूप में हुई है, जो प्रवासी मजदूरों के परिवार से हैं।

पीड़ित प्रवासी मजदूरों का कहना है कि बिहार के कुछ युवक उनकी झुग्गियों में रहने वाली एक युवती को परेशान कर रहे थे। युवकों ने पहले युवती के साथ गाली-गलौच की और फिर झुग्गियों को आग लगाने की धमकी दी थी। मंगलवार देर रात उन्होंने झुग्गियों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
फायर ऑफिसर बद्दी हेमराज ने बताया कि आग में प्रभावित लोगों में चंद्रशेखर साहनी, विनय, प्रेम साहनी, दिलखुश, राजकुमार, फिराण साहनी, किशन साहनी, रोशन साहनी, कमलेश कुमारी, शिबोध और अन्य प्रवासी मजदूर शामिल हैं। घटना के बाद भाजपा के प्रदेश संयोजक तरसेम भारती भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को सहायता का आश्वासन दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। प्रवासी मजदूरों ने सरकार और प्रशासन से उचित मुआवजे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!