Solan: सब्जी मंडी के पास युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार, बद्दी पुलिस की स्पेशल टीम की कार्रवाई

जिला पुलिस बद्दी की स्पेशल टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बरोटीवाला सब्जी मंडी के पास एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3.32 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान भगवान दास के रूप में हुई है, जो गांव व डाकघर बरोटीवाला का रहने वाला है। स्पेशल टीम ने संदेह के आधार पर युवक की तलाशी ली, जिसके दौरान उसके पास से चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।

मामले में पुलिस थाना बरोटीवाला में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी नशा कहां से लाया था और इसकी सप्लाई किसे की जानी थी।

एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और इस तरह की अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!