सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) से बी.एड करने का यह आखिरी मौका है। यूनिवर्सिटी की बी.एड एडमिशन कमेटी ने 20 सितंबर को ओपन राउंड ऑफलाइन काउंसलिंग की घोषणा की है। दाखिला ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर होगा। यह काउंसलिंग एसपीयू परिसर के ऑडिटोरियम 6 में होगी। काउंसलिंग के लिए मौके पर ही 500 रुपये की ऑनलाइन फीस भरनी होगी। सीट आवंटन के लिए 37,056 रुपये फीस देनी होगी, जिसका भुगतान भी ऑनलाइन होगा। नॉन एंट्रेंस आवेदन की फीस 1,500 रुपये निर्धारित की गई है। काउंसलिंग के दिन उम्मीदवारों को नॉन एंट्रेंस फॉर्म, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी, आधार कार्ड और हिमाचल प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। साथ ही, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, मूल चरित्र प्रमाण पत्र, और आवश्यक होने पर शपथ पत्र भी लाना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अंतिम ओपन राउंड ऑफलाइन काउंसलिंग के दौरान आवंटित कॉलेज को बदला नहीं जा सकेगा। एसपीयू के जनसंपर्क अधिकारी गौरव कपूर ने बताया कि इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी ओपन राउंड ऑफलाइन काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया 20 सितंबर को सुबह 9:00 बजे शुरू होगी।