Kullu: मनाली की ऊंची पहाड़ियों में फंसा ऑस्ट्रेलियाई पैराग्लाइडर, 20 घंटे बाद चला ‘ऑपरेशन रेस्क्यू’ सफल

मनाली, 28 अक्टूबर। मनाली की बर्फीली ऊंचाइयों में फंसे एक 51 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई पैराग्लाइडर पायलट को करीब 20 घंटे की जद्दोजहद के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। पायलट का पैराग्लाइडर 13,500 फुट की ऊंचाई पर उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। फिलहाल पायलट को मनाली के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई पायलट मनाली से बीड़ की ओर उड़ान भर रहा था। इस दौरान जब वह एक ऊंची पहाड़ी को पार कर रहा था, तो उसका पैराग्लाइडर नियंत्रण खो बैठा और वह एक संकरी घाटी में जा गिरा। सौभाग्य से उसके साथ उड़ रहे एक अन्य पायलट ने घटना देख ली और तुरंत मदद के लिए सूचना दी।

सूचना मिलते ही बीड़ पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने एडवेंचर टूर एसोसिएशन मनाली से संपर्क कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। देर रात टीम को पहाड़ पर चढ़ाई के लिए भेजा गया। सुबह मौसम साफ होने पर हेलीकॉप्टर की मदद से पायलट को 13,500 फुट की ऊंचाई से एयरलिफ्ट कर सुरक्षित मनाली लाया गया।

बीड़ पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के सर्च एंड रेस्क्यू प्रमुख कर्ण वीर सिंह और एडवेंचर टूर एसोसिएशन मनाली के रेस्क्यू प्रभारी रमेश कुमार जोगी ने बताया कि यह एक बेहद चुनौतीपूर्ण मिशन था। पायलट लगभग 20 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच फंसा रहा, लेकिन दोनों एसोसिएशनों की टीमों ने बेहतरीन समन्वय के साथ ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया।

उन्होंने बताया कि अब ऑस्ट्रेलियाई पायलट पूरी तरह सुरक्षित है और जल्द ही स्वास्थ्य लाभ की दिशा में बढ़ रहा है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!