Mandi: 11 दिसंबर के जन संकल्प सम्मेलन की तैयारियां तेज, सचिव आशीष सिंहमार ने पड्डल मैदान में लिया इंतजामों का जायजा

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर 11 दिसंबर को मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित होने वाले आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शनिवार को सचिव सामान्य प्रशासन आशीष सिंहमार मंडी पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की और निर्देश दिए कि कार्यक्रम से जुड़ा हर कार्य समय पर पूरा किया जाए, ताकि सम्मेलन में आने वाले लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

सचिव सामान्य प्रशासन ने कहा कि सम्मेलन राज्य सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण मंच है, इसलिए सुरक्षा, यातायात, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हर स्तर पर आपसी समन्वय के साथ काम होना चाहिए।

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी दी कि पड्डल मैदान को 18 ब्लॉकों में विभाजित किया जा रहा है और प्रत्येक ब्लॉक में एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात किया जाएगा। इससे लाभार्थियों को जरूरी सुविधाएं तुरंत मिल सकेंगी और समन्वय बेहतर रहेगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है और उनके साथ नियुक्त समन्वय अधिकारियों की ड्यूटी भी तय कर दी गई है। आवागमन, ठहरने और भोजन से जुड़ी पूरी योजना तैयार कर ली गई है।

उपायुक्त ने बताया कि सम्मेलन में शामिल होने वाले लाभार्थियों को पैकेट बंद भोजन और बोतलबंद पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। पड्डल मैदान की साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम मंडी को सौंपी गई है और प्रत्येक ब्लॉक में पर्याप्त सफाईकर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा अस्थायी शौचालय और चिकित्सा सहायता केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं। आपात स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मैदान में तीन और भ्यूली, पुलघराट तथा खलियार में तीन अतिरिक्त चिकित्सा केंद्र संचालित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाने के लिए जिले के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। साथ ही सरकार की उपलब्धियों, एंटी चिट्टा अभियान और आपदा प्रबंधन से जुड़ी जानकारी देने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि 11 दिसंबर को यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है और उस पर काम शुरू हो चुका है, ताकि सम्मेलन में आने वाले लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन मिल सके।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, एसडीएम रूपिंद्र कौर, एसडीएम पधर सुरजीत सिंह, मनु वर्मा आईएएस (ओटी), जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नवीन कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी रजनीश शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिपाली शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीके वर्मा, जल शक्ति विभाग के राजेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। अन्य एसडीएम ऑनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!