मनाली को लाहौल से जोड़ने वाली अटल सुरंग ने हिमाचल प्रदेश के शीत मरुस्थल लाहौल घाटी में पर्यटन और अर्थव्यवस्था की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है। यह उल्लेख राज्यसभा सांसद प्रो. सिकन्दर कुमार द्वारा लिखित पुस्तक “मोदी युग में आर्थिक सशक्तिकरण” में किया गया है। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन द्वारा हाल ही में विमोचित इस पुस्तक में बताया गया है कि अटल सुरंग के कारण लाहौल में अब सालभर पर्यटन सीजन बना हुआ है। औसतन हर महीने 1 लाख पर्यटक इस सुरंग से गुजरते हैं, जो स्थानीय व्यापार और अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा उत्प्रेरक साबित हो रहा है। इसके अलावा, यह सुरंग भारतीय सशस्त्र बलों को लद्दाख तक पहुँचने के लिए एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक संपर्क मार्ग भी प्रदान करती है।
सांसद सिकन्दर कुमार ने अपनी पुस्तक में केंद्र सरकार की ‘पर्वतमाला रोपवे योजना’ का भी विशेष उल्लेख किया है। इस योजना का उद्देश्य दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों के लिए आवागमन को सुगम बनाना है। आगामी पांच वर्षों में 250 से अधिक रोपवे परियोजनाओं का विकास किया जाएगा, जिनकी कुल लंबाई 1200 किलोमीटर होगी। हिमाचल में पर्यावरण के अनुकूल और विश्व स्तरीय तकनीक का उपयोग करते हुए 3232 करोड़ रुपए की लागत से 7 प्रमुख रोपवे परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा, जिनकी कुल लंबाई 57.1 किलोमीटर होगी।
इन 7 रोपवे परियोजनाओं में सबसे बड़ी परियोजना किलाड़ से साच दर्रा (जिला चम्बा) की होगी, जिसकी लंबाई 20.4 किलोमीटर और लागत 1618 करोड़ रुपए है। पालमपुर थात्री–छुंजा ग्लेशियर रोपवे 13.5 किलोमीटर लंबी होगी और इसकी लागत 605 करोड़ रुपए होगी। हिमानी से चामुंडा (जिला कांगड़ा) के बीच 6.5 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के लिए 289 करोड़ रुपए खर्च होंगे। शिरगुल महादेव मंदिर से चूड़धार (जिला सिरमौर) पर 8 किलोमीटर लंबी परियोजना 250 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी। बिजली महादेव मंदिर (जिला कुल्लू) के लिए 3.2 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना की लागत 200 करोड़ रुपए होगी। लुहणू–बंदला (जिला बिलासपुर) 3 किलोमीटर लंबी होगी और 150 करोड़ रुपए की लागत आएगी। वहीं भरमौर से भरमानी माता मंदिर तक 2.5 किलोमीटर लंबी परियोजना 120 करोड़ रुपए में बनाई जाएगी।
ये परियोजनाएं न केवल पर्यटन को बढ़ावा देंगी, बल्कि दुर्गम क्षेत्रों में लोगों के लिए रोजगार और आर्थिक अवसर भी सृजित करेंगी। अटल सुरंग और पर्वतमाला रोपवे कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश को देश और दुनिया में पर्यटन और आर्थिक दृष्टि से नई पहचान दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!