Kangra: पालमपुर के टांडा वार्ड को आशीष बुटेल की बड़ी सौगात, 30 लाख के विकास कार्यों का किया उद्घाटन और शिलान्यास

पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने गुरुवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 13 टांडा को विकास की बड़ी सौगात दी। उन्होंने लगभग 30 लाख रुपये की लागत से तैयार और प्रस्तावित तीन विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक ने गांव पन्तेहड़ के सिंबलू स्थान पर 14 लाख रुपये की लागत से बने ओपन जिम, पार्क और खेल मैदान का विधिवत लोकार्पण किया। इसके साथ ही पन्तेहड़ की लवाना बस्ती के लिए 6 लाख रुपये की लागत से निर्मित नई सड़क को भी जनता को समर्पित किया गया।

विकास कार्यों की इसी कड़ी में विधायक आशीष बुटेल ने पन्तेहड़ में 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला रखते हुए उसका शिलान्यास भी किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि पालमपुर के हर वार्ड में संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।

स्थानीय पार्षद की मांग पर विधायक ने पन्तेहड़ में एक और ओपन जिम व पार्क बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा और सुंदरीकरण को ध्यान में रखते हुए आसपास के क्षेत्रों में 40 सोलर लाइटें लगाने का भी ऐलान किया। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने क्षेत्र के पांच महिला मंडलों को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

विधायक ने बताया कि नगर निगम के इस वार्ड में अब तक करीब 3.5 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि टांडा वार्ड में हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और राजपुर टांडा क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य तय समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।

इस कार्यक्रम में वूल फेडरेशन के निदेशक मंडल सदस्य त्रिलोक चंद, नगर निगम के महापौर गोपाल नाग, एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती, स्थानीय पार्षद विनय कपूर, पार्षद अमित शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!