मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर सरकाघाट-जोगिंदरनगर सड़क मार्ग पर रविवार देर रात एक गंभीर हादसा उस समय टल गया जब एक ऑल्टो कार भूस्खलन की चपेट में आकर सोनखड्ड के किनारे जा गिरी, लेकिन उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बच निकले। हादसे का शिकार हुई कार HP 29B 1864 थी, जिसे सुरजन सिंह चला रहे थे। सुरजन सिंह, जो गांव करसाल, तहसील लड़भड़ोल के रहने वाले हैं, कुरुक्षेत्र से अपने 16 वर्षीय बेटे की अस्थियां प्रवाहित कर पिंडदान करवाकर परिवार सहित घर लौट रहे थे। उनका बेटा कुछ समय पहले डूबने से असमय मृत्यु का शिकार हो गया था।

यह हादसा रविवार रात करीब तीन बजे हुआ जब वे चलाल क्षेत्र पहुंचे। वहां लैंड स्लाइड के चलते सड़क पर भारी मलबा जमा हो गया था और एक जेसीबी मशीन रास्ता साफ कर रही थी। उनके आगे दो अन्य बड़ी गाड़ियां भी रुकी थीं। जैसे ही मलबा हटा और रास्ता थोड़ा साफ हुआ, तो वे वाहन सुरक्षित निकल गए, लेकिन ऑल्टो कार दलदल में फिसलकर गहरी खाई की ओर जा गिरी।
गनीमत यह रही कि दुर्घटना से कुछ क्षण पहले ही चालक सुरजन सिंह ने स्थिति को भांपते हुए कार में बैठे सभी परिवार के सदस्यों को नीचे उतार दिया था। इसी सावधानी से एक बड़ा हादसा टल गया और सभी लोग सुरक्षित बच गए।
धर्मपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद स्थानीय लोग और अधिकारी सुरजन सिंह की सतर्कता की सराहना कर रहे हैं, जिसकी बदौलत एक बड़ा जानी नुकसान टल गया।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!