Himachal: AI की एक वायरल पोस्ट ने मचा दी दहशत, सरकारी अस्पतालों के एक्स-रे पर उठे सवाल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI जहां एक ओर तकनीक और विकास के नए रास्ते खोल रहा है, वहीं इसका गलत इस्तेमाल अब आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा है, जहां AI से तैयार की गई एक भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट ने सरकारी अस्पतालों की एक्स-रे सेवाओं को लेकर लोगों में डर और भ्रम पैदा कर दिया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि कई मरीज सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे करवाने से बच रहे हैं और मजबूरी में निजी क्लीनिकों का रुख कर रहे हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक एक्स-रे रिपोर्ट वायरल हो रही है, जिसे कभी क्षेत्रीय अस्पताल सोलन तो कभी शिमला और बद्दी के सरकारी अस्पतालों की बताकर साझा किया जा रहा है। वायरल पोस्ट में दिखाए गए एक्स-रे में एक मरीज के सीने में कॉकरोच नजर आ रहा है। इसके साथ लिखी कहानी के मुताबिक, सिंगापुर से आए एक पर्यटक को सीने में दर्द हुआ और वह इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा। वहां एक्स-रे के बाद डॉक्टरों ने कथित तौर पर उसके सीने में जिंदा तिलचिट्टा होने की बात कही और उसे तुरंत सिंगापुर लौटने की सलाह दे दी गई। बाद में सिंगापुर में जांच के दौरान यह सामने आया कि कॉकरोच मरीज के सीने में नहीं, बल्कि एक्स-रे मशीन में था।

यही कहानी अलग-अलग शहरों के नाम जोड़कर एडिट की जा रही है और तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि यह पूरी कहानी झूठी है और एक्स-रे की तस्वीर AI जनरेटेड है। वास्तव में ऐसा कोई भी मामला न तो सोलन, न शिमला और न ही बद्दी के किसी सरकारी अस्पताल में सामने आया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस फर्जी पोस्ट के चलते मरीजों में अनावश्यक डर बैठ गया है। लगातार सफाई देने के बावजूद यह पोस्ट दोबारा नए नामों और जगहों के साथ सामने आ रही है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी भ्रामक पोस्ट को आगे साझा न करें और बिना पुष्टि किसी भी जानकारी पर भरोसा न करें।

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश पंवार ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट पूरी तरह से भ्रामक है और AI की मदद से बनाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आधुनिक और बेहतर एक्स-रे मशीनों से जांच की जाती है और रिपोर्ट जारी करने से पहले पूरी जांच परख की जाती है। लोगों को गुमराह करने वाली ऐसी अफवाहों से बचने की जरूरत है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!