किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर नागचला के पास बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक खुशहाल परिवार की जिंदगी बदल कर रख दी। बाइक और कार की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए 20 वर्षीय अग्निवीर प्रशांत ठाकुर ने एम्स बिलासपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रशांत सुंदरनगर उपमंडल के डैहर क्षेत्र की बरोटी पंचायत के भंतरेहड़ गांव के रहने वाले थे।
वीरवार को पालमपुर से सेना के जवानों की एक टुकड़ी सैन्य ट्रक के जरिए प्रशांत ठाकुर का पार्थिव शरीर सम्मानपूर्वक डैहर लेकर पहुंची। इसके बाद सतलुज मोक्षधाम में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवानों ने सलामी दी और अंतिम फायर कर वीर अग्निवीर को भावभीनी विदाई दी।
अंतिम संस्कार के दौरान भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ डैहर के अध्यक्ष कर्नल केआर वर्मा और संघ के अन्य पदाधिकारियों ने दिवंगत अग्निवीर को सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, समाजसेवी अभिषेक ठाकुर, डीएसपी भारत भूषण, थाना प्रभारी कमलकांत और सेना के अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर नमन किया।
सतलुज मोक्षधाम में “प्रशांत ठाकुर अमर रहे” के नारों से माहौल गूंज उठा। क्षेत्रवासियों की आंखें नम थीं और हर किसी की जुबान पर एक ही बात थी कि देश ने एक होनहार, अनुशासित और जांबाज सपूत को बहुत कम उम्र में खो दिया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!