ACC बरमाणा सीमेंट प्लांट में बड़ा घोटाला बेनकाब! एक ट्रक में 81 बैग अतिरिक्त लोड, 5 कर्मचारी बर्खास्तगी की जद में

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले स्थित एसीसी बरमाणा सीमेंट प्लांट में बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। कंपनी के ही कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से सीमेंट की बोरियों की हेराफेरी की जा रही थी। रैंडम चेकिंग के दौरान एक ट्रक में तय मात्रा से कहीं ज्यादा बैग पाए गए, जिसके बाद मामला खुलकर सामने आया। पुलिस ने ट्रक चालक समेत कंपनी के चार कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

घटना 26 नवंबर की है। एसीसी लॉजिस्टिक ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया कि प्लांट में ट्रकों की औचक जांच की जा रही थी। इसी दौरान ट्रक नंबर HP 69-5700 की जांच की गई। नियमों के अनुसार इस ट्रक में 240 सीमेंट बैग होना चाहिए था, लेकिन गिनती करने पर 321 बैग मिले। यानी एक ही ट्रक में 81 बैग अवैध रूप से ज्यादा लोड किए गए थे।

Advertisement – HIM Live Tv

इतनी बड़ी गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद इसकी जानकारी मुख्य संयंत्र प्रबंधक महावीर सिंह को दी गई। उनके निर्देश पर तुरंत ट्रक को अनलोड करवाया गया। कंपनी की आंतरिक जांच में साफ हो गया कि इतने बड़े खेल में अंदरूनी कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना ट्रक का गेट से बाहर निकलना संभव नहीं था।

जांच के बाद पुलिस ने जिन लोगों पर मामला दर्ज किया है, उनमें शामिल हैं—

• रोहित शर्मा (ट्रक चालक)

• बाबू लाल (सीमेंट लोडर)

• मस्त राम (सुपरवाइजर)

• मदन भारद्वाज (टेल चेकर)

• गोपाल गौतम (वेट ब्रिज ऑपरेटर)

डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत के आधार पर बरमाणा थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह घोटाला कब से चल रहा था और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है। जांच फिलहाल जारी है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!