जैसे ही गेहूं की कटाई का सीजन शुरू हुआ, इंदौरा के अधीन मंड क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं भी शुरू हो गई हैं। शनिवार को उपतहसील ठाकुरद्वारा के अंतर्गत मंड घंडरा में तीन किसानों की 40 कनाल से ज्यादा जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल बिजली के शॉर्ट सर्किट से जलकर राख हो गई। इस घटना में सुरेश कुमार निवासी घडरां की 16 कनाल, जबकि सुरजीत और हरबंश निवासी घंडरा की 12-12 कनाल जमीन पर खड़ी फसल पूरी तरह जल गई।
प्रभावित किसानों ने बताया कि वे एक-दो दिन में गेहूं की कटाई शुरू करने ही वाले थे, लेकिन दोपहर को अचानक यह घटना हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली की तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई और कुछ ही मिनटों में आग ने भयंकर रूप ले लिया। किसानों ने खेतों में ट्रैक्टर टिल्लर चलाकर, मोटरों व घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की और आसपास की फसल को जलने से बचाया।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत घंडरा के प्रधान युगल किशोर मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी। उन्होंने पीड़ित किसानों को प्रशासन से हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने प्रशासन को आदेश दिए हैं कि प्रभावित क्षेत्र का आकलन कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। एसडीएम इंदौरा सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि राजस्व अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है और आकलन के बाद मुआवजा दिया जाएगा।
मंड क्षेत्र में हर वर्ष गेहूं के सीजन में आग लगने का मुख्य कारण बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होना है, क्योंकि यहां बिजली लाइनें जमीन से सिर्फ 7-8 फुट ऊंचाई पर हैं और कई जगह तो इससे भी कम। कई जगह कंकरीट या लोहे के खंभों की जगह लकड़ी के खंभों से ही तार बांधकर लाइनें गुजारी गई हैं। किसान वर्षों से बिजली विभाग से सुधार की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे हर साल ऐसी घटनाएं सामने आती हैं।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!