Home हिमाचल शिमला Shimla: शिमला के संजौली मठ से रहस्यमयी ढंग से गायब हुए दो नाबालिग भिक्षु, पुलिस जांच में जुटी

Shimla: शिमला के संजौली मठ से रहस्यमयी ढंग से गायब हुए दो नाबालिग भिक्षु, पुलिस जांच में जुटी

0
Shimla: शिमला के संजौली मठ से रहस्यमयी ढंग से गायब हुए दो नाबालिग भिक्षु, पुलिस जांच में जुटी

शहर के उपनगर संजौली स्थित जोनांग बौद्ध मठ से दो नाबालिग भिक्षुओं के लापता होने का मामला सामने आया है। यह घटना गुरुवार की है, जिसके बाद ढली पुलिस थाना में मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के थानों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। साथ ही, मठ के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मठ में रहने वाले भिक्षुओं और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, लापता हुए दोनों बच्चे अलग-अलग राज्यों से हैं। एक बच्चा अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर जिले से है, जबकि दूसरा पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग क्षेत्र का निवासी है। दोनों की उम्र क्रमशः 12 और 13 वर्ष बताई जा रही है।

मठ के प्रबंधक पेमा फुंटसोक ने ढली थाना में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि यह घटना गुरुवार की दोपहर 12 से 2 बजे के बीच की है, जब दोनों बच्चे अचानक मठ परिसर से गायब हो गए। मठ की ओर से कहा गया कि दोनों बच्चे सामान्य दिनचर्या में शामिल थे और किसी भी तरह की कोई असामान्य गतिविधि नहीं दिखी थी। जब काफी देर तक बच्चे नहीं मिले तो पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, दोनों बच्चों की पहचान और उनके मूल निवास स्थान की जानकारी संबंधित राज्यों की पुलिस को भेजी गई है ताकि उनके परिवारों से संपर्क किया जा सके।

यह मठ जोनांग टेकन फुत्सोक चोलिंग के नाम से जाना जाता है और भारत में इस परंपरा का एकमात्र मठ है। इसकी स्थापना वर्ष 1963 में अमदो लामा जिनपा द्वारा की गई थी। यह मठ शिमला के संजौली क्षेत्र की एक पहाड़ी पर स्थित है और वर्तमान में यहां सौ से अधिक भिक्षु निवास करते हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!