टांडा-समलोटी फीडर में डाली जाएगी नई बिजली लाइन, बिजली गुल रहेगी

टांडा-समलोटी फीडर में 11 केवी की नई बिजली लाइन डाली जाएगी, जिसके चलते नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह बिजली कटौती वीरवार को होगी और इसमें बड़ाई, सुनेहड़, ठानपुरी, मुमता, अमतराड़, उस्तेहड़, कालिज़न, सकोट, लिली, नगरी, मुंदला, समलोटी और आस-पास के क्षेत्र प्रभावित होंगे। विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक बंद रहेगी।

यदि मौसम अनुकूल नहीं रहा, तो यह कार्य अगले दिन के लिए टाल दिया जाएगा। यह जानकारी नगरोटा बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता अनिल सैनी ने दी और उपभोक्ताओं से सहयोग बनाए रखने की अपील की है।