Kangra: अमेरिका से डिपोर्ट हुआ हिमाचल का युवक, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के तहसील इंदौरा के गांव मीलवां के रोहित (पुत्र बलविंद्र) को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत भेज दिया गया है। आज रात वह अपने घर लौट रहा है, लेकिन इस खबर से परिवार गहरे सदमे में है।

रोहित की बहन ने बताया कि उनका बड़ा भाई रोमानिया में रहता है, जबकि पिता गांव में चाय की रेहड़ी लगाते थे, जिनकी कैंसर से मृत्यु हो गई थी। परिवार ने घर और शादी के कर्ज को चुकाने के लिए रोहित को विदेश भेजने का फैसला किया था। अमृतसर के एक ट्रैवल एजेंट के जरिए 45 लाख रुपये में उसे अमेरिका भेजने की डील तय हुई। यह रकम ठाकुरद्वारा और मुकेरियां के बैंकों से कर्ज लेकर और कुछ रिश्तेदारों से उधार लेकर जुटाई गई।

करीब एक साल पहले रोहित को अमृतसर एयरपोर्ट से भेजा गया, जहां एजेंट ने उसे एक हफ्ते तक रोके रखा, फिर दुबई भेज दिया। वहां उसे आठ महीने तक इंतजार कराया गया। इसके बाद कई देशों से होते हुए उसे मैक्सिको पहुंचाया गया। इस दौरान एजेंट ने अलग-अलग बहानों से और पैसे मांगे। गारंटर और वकील के नाम पर परिवार ने उसे दो बार चार-चार लाख रुपये भेजे, जबकि 34 लाख रुपये पहले ही जमा करवा दिए थे।

Advertisement – HIM Live Tv

मैक्सिको पहुंचने के बाद एजेंट ने फिर पैसे मांगे, लेकिन कुछ दिन बाद उसका फोन बंद हो गया। परिवार से कोई संपर्क नहीं रखा और उन्हें ठग लिया गया। अब अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे कई भारतीयों को वापस भेजा जा रहा है, जिनमें रोहित भी शामिल है।

रोहित के डिपोर्ट होकर घर लौटने की खबर से उसकी मां और बहन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। लाखों के कर्ज के चलते वे गहरे संकट में हैं और सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगा रही हैं। उन्होंने मांग की है कि ऐसे ट्रैवल एजेंट्स पर सख्त कार्रवाई की जाए, जो भोले-भाले युवाओं को झांसे में फंसाकर ठगी कर रहे हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!