Solan: SP मदन लाल का औचक निरीक्षण, आनी थाना पहुंचकर हर व्यवस्था का लिया जायज़ा, स्टाफ को दिए सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक श्री मदन लाल (HPS) ने बुधवार, 21 जनवरी 2026 को पुलिस थाना आनी का औचक और अनौपचारिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की समग्र कार्यप्रणाली का गहनता से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। अचानक हुए इस निरीक्षण से थाना स्टाफ पूरी तरह सतर्क नजर आया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी (SHO), एमएचसी कार्यालय, विवेचना अधिकारियों के कक्ष, लॉकअप, पुलिस जवानों की बैरक और मेस का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके अलावा थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई, जिसमें सभी कैमरे पूरी तरह कार्यशील पाए गए।

एसपी मदन लाल ने निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्टाफ से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। निरीक्षण के उपरांत एसडीपीओ आनी, थाना प्रभारी और समस्त पुलिस स्टाफ को अनुशासन, कार्यकुशलता और जनसेवा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

जिला पुलिस प्रशासन द्वारा कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और पुलिसिंग को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितैषी बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस तरह के औचक निरीक्षणों को पुलिस व्यवस्था में सुधार की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!