डीएवी नेशनल खेल प्रतियोगिताओं में डीएवी भड़ोली के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। विभिन्न शहरों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में छात्रों और छात्राओं ने बास्केटबॉल, बैडमिंटन और चेस में बेहतरीन खेल दिखाते हुए कई पदक अपने नाम किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने प्रार्थना सभा के दौरान विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी और अन्य विद्यार्थियों से इनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि हैदराबाद में 6 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित डीएवी नेशनल बॉयज बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने तीन अलग-अलग आयु वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग में छात्रों ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया, जबकि अंडर-19 वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया। इसके अलावा हरिद्वार में आयोजित डीएवी नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-14 बॉयज वर्ग में भी छात्रों ने शानदार खेल दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
इसी क्रम में नोएडा में 10 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित डीएवी नेशनल गर्ल्स बास्केटबॉल और चेस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंडर-19 चेस वर्ग में छात्राओं ने ब्रॉन्ज मेडल जबकि अंडर-19 बास्केटबॉल वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया।
चेस प्रतियोगिता में ईशान ने अंडर-14 वर्ग में चार में से चार अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया, जबकि अंडर-19 वर्ग में शौर्य बहल ने भी चार में से चार अंक अर्जित कर चौथी पोजीशन प्राप्त की। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत, अनुशासन, प्रशिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और विद्यालय की मजबूत खेल संस्कृति का परिणाम है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!