भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा पंजाब केसरी ग्रुप के खिलाफ की गई कार्रवाई पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस कदम को “विनाशकाले विपरीत बुद्धि” करार देते हुए कहा कि पंजाब सरकार सच का सामना करने से डर रही है और इसी घबराहट में मीडिया पर दबाव बनाया जा रहा है।
अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि पंजाब की सरकार ‘के कंपनी’ के रिमोट कंट्रोल से चलाई जा रही है। उनका कहना था कि यही वजह है कि पंजाब आज भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में लूट के बाद अब वही सिलसिला पंजाब में चल रहा है।
भाजपा सांसद ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आतिशी द्वारा की गई बेअदबी पर मुख्यमंत्री मान इस्तीफा तक नहीं मांग सके और गुरुओं के अपमान को चुपचाप सहते रहे। अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि जब पंजाब केसरी ऐसे मुद्दों को सामने लाता है, तो सरकार सच का जवाब देने के बजाय घबराकर और बौखलाकर मीडिया संस्थानों पर छापेमारी करवाती है।
अनुराग ठाकुर ने साफ शब्दों में कहा कि चाहे सरकार कितना भी डराने-धमकाने की कोशिश कर ले, पंजाब की जनता ने अब तय कर लिया है कि आम आदमी पार्टी का अंत निश्चित है। उन्होंने कहा कि मीडिया को स्वतंत्र रहना चाहिए और उसे अभिव्यक्ति की पूरी आजादी मिलनी चाहिए। अगर कोई सरकार मीडिया को दबाने या कुचलने की कोशिश करती है, तो जनता उसे कभी माफ नहीं करती। अंत में उन्होंने चेतावनी दी कि आम आदमी पार्टी का यही अहंकार उसे अंत की ओर लेकर जाएगा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!