Kangra: मनेई पंचायत को मिला विकास का तोहफा, केवल सिंह पठानिया बोले– शाहपुर की हर पंचायत बनेगी आदर्श

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत का समग्र, संतुलित और सतत विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह बात उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया ने ग्राम पंचायत मनेई में कही। वह यहां आधुनिक पंचायत भवन के शिलान्यास और कॉमन सर्विस सेंटर व चिल्ड्रन पार्क के उद्घाटन अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। इन विकास कार्यों पर करीब 9 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है।

केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सरकार की मंशा है कि विकास केवल फाइलों तक सीमित न रहे, बल्कि योजनाओं का लाभ सीधे पंचायत और बूथ स्तर तक हर नागरिक को मिले। इसी सोच के तहत शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में विकास कार्यों को जमीन पर उतारा जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आधुनिक पंचायत भवनों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है और इसी क्रम में लगातार उद्घाटन और शिलान्यास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आधुनिक पंचायत भवनों में ग्राम पंचायत कार्यालय के साथ पटवारी कार्यालय, डिस्पेंसरी, डाकघर, कॉमन सर्विस सेंटर, पुस्तकालय जैसी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। इससे ग्रामीणों को अलग-अलग जगहों पर भटकना नहीं पड़ेगा और उनका समय व पैसा दोनों बचेंगे। उनका मानना है कि गांव का विकास ही असली विकास है और जब सभी सुविधाएं घर के पास मिलेंगी, तभी यह सोच साकार होगी।

उपमुख्य सचेतक ने बताया कि लंज-मनेई क्षेत्र में पानी और बिजली की समस्याओं का समाधान किया गया है। बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 3 करोड़ 84 लाख रुपये खर्च किए गए हैं, जबकि लंज क्षेत्र में 4 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से पेयजल योजना पर काम चल रहा है। इसके अलावा 9 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से प्रदेश का पहला ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन गाहलियां में बनकर तैयार हो चुका है।

उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने मासिक वेतन से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को स्कूल बैग वितरित करवा रहे हैं और जल्द ही अच्छी गुणवत्ता की पानी की बोतलें भी बच्चों को उपलब्ध करवाई जाएंगी।

कार्यक्रम के दौरान केवल सिंह पठानिया ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि अन्य मामलों में संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए गए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी विकास कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता और जनभागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी।

इससे पहले पंचायत प्रधान निशा देवी सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे और आधुनिक पंचायत भवन, कॉमन सर्विस सेंटर और चिल्ड्रन पार्क जैसी सुविधाएं देने के लिए उपमुख्य सचेतक का आभार जताया। कार्यक्रम में एसडीएम इशांत जसवाल, अधिशासी अभियंता नेगी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!