शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शुक्रवार को धारकंडी क्षेत्र की रिडकमार पंचायत में करीब 14 लाख रुपये की लागत से बने विकास कार्यों का विधिवत लोकार्पण किया। इनमें चार लाख रुपये की लागत से निर्मित स्टेज शेड, पांच लाख रुपये से बना कॉमन सर्विस सेंटर और पांच लाख रुपये की लागत से तैयार सामुदायिक भवन शामिल हैं।
इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केवल सिंह पठानिया ने कहा कि धारकंडी क्षेत्र का समुचित और समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा की कि क्षेत्र में जल्द ही कांग्रेस कार्यालय खोला जाएगा, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दूर न जाना पड़े और स्थानीय स्तर पर ही सुविधा मिल सके।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूत किया जा रहा है, जिससे आम लोगों को अपने घर के नजदीक बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने निराश्रित बच्चों के लिए ‘सुख आश्रय योजना’ शुरू की है और संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं फील्ड में जाकर पात्र बच्चों की पहचान करें, ताकि कोई भी जरूरतमंद बच्चा इस योजना से वंचित न रहे।
केवल सिंह पठानिया ने कहा कि खबरू वाटरफॉल, करेरी और चंद्रेला जैसे क्षेत्र पर्यटन की अपार संभावनाएं रखते हैं। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुसार इन इलाकों के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है और इस पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में रिडकमार पंचायत में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के माध्यम से लगभग 20 लाख रुपये के विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं, जबकि लाखों रुपये के अन्य कार्य प्रगति पर हैं। इसके साथ ही मनरेगा के तहत भी पंचायत में कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
वार्ड नंबर-2 लोहारकी में 2.50 लाख रुपये की लागत से पुलिया का निर्माण कार्य जारी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। विधायक ने दोहराया कि धारकंडी क्षेत्र का हर पहलू से विकास करना उनका संकल्प है, ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कार्यक्रम के दौरान धारकंडी क्षेत्र की निवासी पल्लवी ने विधायक का आभार जताते हुए बताया कि उनकी एक फोन कॉल पर केवल सिंह पठानिया चमियाना अस्पताल पहुंचे और उनके दादा सफरी राम के पेसमेकर ऑपरेशन में समय पर सहायता सुनिश्चित की। इस अवसर पर एमरीकेयर संस्था के सहयोग से बरसात से प्रभावित 36 लोगों को राहत किटें भी वितरित की गईं।
रिडकमार पंचायत की प्रधान चंचला देवी ने मुख्यातिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में एडीसी विनय कुमार, कृषि उपनिदेशक डॉ. कुलदीप धीमान, बीएमओ डॉ. कविता ठाकुर, उपप्रधान जगन्नाथ, जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य राजिंदर और अक्षय, पूर्व प्रधान निर्मल, शशि शर्मा सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!