Solan: सोलन में दर्दनाक सड़क हादसा: रामशहर में कार खाई में गिरी, चालक की मौत, दो युवक गंभीर घायल

सोलन जिले की रामशहर तहसील में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा ग्राम पंचायत चमदार के गांव बिठन में पेश आया, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर 2025 की रात करीब 9 बजे ऑल्टो K10 कार, जिसका नंबर HP-37E-8482 था, रामशहर से चमदार की ओर जा रही थी। बिठन क्षेत्र में पहुंचते ही वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे उतरते हुए जामुन के पेड़ से टकरा गया। टक्कर के बाद कार करीब 30 फीट गहरी खाई में फंस गई। हादसे के समय कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामशहर पहुंचाया गया। यहां चालक जसवीर ने इलाज शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य दो घायल हेमंत (25) और विक्रम कुमार (33) की हालत गंभीर होने के चलते पहले नालागढ़ और बाद में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया।

इस मामले में पुलिस थाना रामशहर में एफआईआर संख्या 55/2025 दिनांक 30 दिसंबर 2025 को भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 281, 125A और 106 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना सामने आया है। जांच के दौरान मौके पर किसी अन्य वाहन या पशु की मौजूदगी नहीं पाई गई। मामले की जांच थाना रामशहर के अन्वेषण अधिकारी एसआई बलबीर सिंह द्वारा की जा रही है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!