Kullu: 9वीं की छात्रा अवनी सिंह ने फिर रचा इतिहास, राष्ट्रीय शूटिंग में 594.2 अंक कर बनीं नेशनल शूटर

कुल्लू, 29 दिसंबर 2025। अल्माइटी पब्लिक स्कूल और अल्माइटी शूटिंग अकादमी के लिए यह गर्व का पल है। विद्यालय की कक्षा 9वीं की छात्रा अवनी सिंह ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में अवनी सिंह ने 600 में से 594.2 अंक हासिल कर दूसरी बार राष्ट्रीय शूटर के रूप में क्वालिफाई होने का गौरव प्राप्त किया है।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में न्यूनतम क्वालिफाइंग स्कोर 585 अंक निर्धारित किया गया था, जिसे अवनी ने अपने आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के दम पर आसानी से पार कर लिया। कम उम्र में लगातार राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करना उनकी मेहनत, एकाग्रता और मानसिक मजबूती को दर्शाता है।

अवनी सिंह की यह उपलब्धि केवल उनके परिवार और स्कूल के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है। पढ़ाई के साथ खेल में संतुलन बनाते हुए उन्होंने यह साबित कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

इस मौके पर अल्माइटी पब्लिक स्कूल और अल्माइटी शूटिंग अकादमी के प्रबंधन ने अवनी सिंह और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। प्रबंधन ने कहा कि अभिभावकों का निरंतर सहयोग और प्रशिक्षकों का समर्पित मार्गदर्शन इस सफलता की मजबूत नींव रहा है। अल्माइटी परिवार ने अवनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि आने वाले समय में वे राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी देश का नाम रोशन करेंगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!