Kangra: ज्वाली में शिक्षा और विकास का बड़ा ऐलान, कृषि मंत्री ने गिनाईं करोड़ों की योजनाएं, मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

ज्वाली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शनिवार को उत्साह और प्रेरणा का माहौल देखने को मिला। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों से लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने, नशे से दूर रहने और पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों में भी सक्रिय रहने का आह्वान किया।

प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है। इसी दिशा में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं और सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य के 100 सरकारी स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र से सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा, ताकि बच्चों को प्रतिस्पर्धी दौर के लिए बेहतर तरीके से तैयार किया जा सके। इसके साथ ही शिक्षकों के खाली पद भी चरणबद्ध तरीके से भरे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। ज्वाली क्षेत्र में सड़क, पेयजल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं प्रगति पर हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा ठंगर में राजीव गांधी गवर्नमेंट मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल के प्राइमरी ब्लॉक का निर्माण 5 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। वहीं राजकीय डिग्री कॉलेज ज्वाली के नए भवन के लिए भी 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल ज्वाली में 50 बिस्तरों की अतिरिक्त सुविधा 6.42 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही है। इसके अलावा आईटीआई ज्वाली में 7.83 करोड़ रुपये की लागत से अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। क्षेत्र की सड़कों के उन्नयन पर भी बड़ा निवेश किया जा रहा है, जिसमें कैहरियां चौक-ज्वाली बस स्टैंड-चलवाड़ा सड़क पर 5.50 करोड़, कैहरियां-हरियां-कुठेड़ मार्ग पर 15 करोड़ और कैहरियां चौक-मतलाहड़-खरोटा सड़क पर 6.50 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

जल शक्ति विभाग की योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रो. चंद्र कुमार ने बताया कि अमृत-2 योजना के तहत ज्वाली शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 15.74 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सीवरेज योजना पर 5.05 करोड़ रुपये और विधानसभा क्षेत्र में ट्यूबवेलों के सुधार व विस्तार पर 16.70 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है।

बिजली व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आरडीएसएस योजना के तहत ज्वाली क्षेत्र में 7.25 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम चल रहा है। इसके अंतर्गत 44 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, 20 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी, 40 किलोमीटर नई एलटी लाइन बिछेगी, 33 किलोमीटर लाइनों की रिकंडक्टोरिंग की जाएगी और 40 हजार स्मार्ट मीटर बदले जाएंगे।

कृषि मंत्री ने बताया कि विधायक प्राथमिकता के तहत जीएसएस स्कूल ज्वाली के पास नाले पर पुल का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें ढन-काथू मोहल्ला-मिनी हरिद्वार सड़क भी शामिल है। इस परियोजना पर करीब 372.15 लाख रुपये खर्च होंगे, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इस दौरान प्रो. चंद्र कुमार ने विद्यालय परिसर में 10 लाख रुपये की लागत से बने अतिरिक्त भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के खेल मैदान के विकास के लिए 15 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। नाले के साथ रिटेनिंग वॉल और ग्राउंड को समतल करने का काम 10 लाख रुपये से किया जा रहा है, जबकि शेष 5 लाख रुपये से जिम का सामान उपलब्ध कराया जाएगा।

समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर अतिथियों ने उनकी जमकर सराहना की। प्रो. चंद्र कुमार ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इससे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रभात चंद ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!