Kangra: एनएच-503 पर बड़ा हादसा टला: ढलियारा के खतरनाक मोड़ पर चलते टैक्सी में लगी भीषण आग, 9 यात्री बाल-बाल बचे

नैशनल हाईवे-503 पर ढलियारा के कुख्यात खूनी मोड़ों पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बरवाड़ा के पास ज्वालामुखी से जालंधर जा रही एक टैक्सी में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई और देखते ही देखते पूरी तरह जलकर राख हो गई। राहत की बात यह रही कि टैक्सी में सवार सभी 9 यात्रियों ने समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचा ली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही टैक्सी ढलियारा के तीखे मोड़ पर पहुंची, उसमें से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही सेकेंड में आग की लपटें निकलने लगीं। चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी रोक दी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई, हालांकि यात्रियों का कीमती सामान आग की भेंट चढ़ गया। यात्रियों को जालंधर से मुंबई जाने वाली ट्रेन पकड़नी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्सी नंबर पीबी 01डी-8755 (फोर्स सिटी लाइन) ज्वालामुखी से जालंधर की ओर सवारियां लेकर जा रही थी। टैक्सी चालक रोहित कुमार पुत्र राजकुमार, निवासी अली मोहल्ला जालंधर ने बताया कि गाड़ी में मुंबई से आए श्रद्धालु मां ज्वालामुखी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। टैक्सी में एक बच्चे सहित कुल 9 यात्री सवार थे। आग लगने से यात्रियों का आधे से अधिक सामान जलकर राख हो गया। चालक के अनुसार गाड़ी करीब दो वर्ष पुरानी थी और आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासी गगन शर्मा ने तुरंत देहरा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। पुलिस समय पर मौके पर पहुंच गई, जबकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी कुछ देरी से पहुंची। तब तक आग काफी हद तक शांत हो चुकी थी, लेकिन टैक्सी पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है और दोनों ओर लगे ट्रैफिक जाम को भी खुलवा दिया गया।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!