Kangra: धर्मशाला मैराथन बनेगी खेल पर्यटन की पहचान, देश-विदेश के धावकों ने जमाया रंग

कांगड़ा कार्निवाल 2025 के अंतर्गत आयोजित धर्मशाला मैराथन का समापन भव्य समारोह के साथ हुआ। समापन अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने विजेता धावकों को पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त जफर इकबाल, अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार और परियोजना अधिकारी डीआरडीए भानु प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों, आयोजकों, स्वयंसेवकों, पुलिस प्रशासन, मेडिकल टीम और सहयोगी संस्थाओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं, खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और नशामुक्त समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला मैराथन आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय पहचान बना सकती है। जिस तरह बोस्टन मैराथन ने बोस्टन शहर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई, उसी तरह भविष्य में धर्मशाला भी मैराथन के माध्यम से खेल पर्यटन के मानचित्र पर विशेष स्थान बना सकती है। इससे न केवल युवाओं को खेलों से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी, बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। उपायुक्त ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में यह मैराथन और अधिक भव्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन बनेगी।

मैराथन के परिणामों की बात करें तो ओपन पुरुष वर्ग की फुल मैराथन में त्सेगाये ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि मनजीत सिंह दूसरे स्थान पर रहे। अर्जुन प्रधान तीसरे और मनोज कुमार सिंह चौथे स्थान पर रहे। ओपन महिला वर्ग की फुल मैराथन में अर्पिता सैनी ने पहला स्थान प्राप्त किया, फायरहिवट दूसरे और टेनजिन डोल्मा तीसरे स्थान पर रहीं।

35 से 44 वर्ष पुरुष वर्ग में आकाश कुमार पहले, बीर बहादुर राय दूसरे और संदीप कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इसी आयु वर्ग की महिला श्रेणी में सीमा ने पहला, दीप्ति रानी ने दूसरा और मुकेश कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। 45 से 55 वर्ष के पुरुष वर्ग में विजय कुमार पहले, बसंत प्रधान दूसरे और मुकेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 45 से 55 वर्ष की महिला वर्ग में दिव्या चेत्री ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुषों में चरण सिंह पहले, तारा चंद दूसरे और कैप्टन सुरेश चंद तीसरे स्थान पर रहे, जबकि इसी आयु वर्ग की महिला श्रेणी में दिव्या वशिष्ठा ने पहला स्थान हासिल किया।

कांगड़ा कार्निवाल 2025 के तहत आयोजित धर्मशाला मैराथन का आयोजन उत्साह, अनुशासन और व्यापक जनसहभागिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। देश-विदेश से आए अनुभवी और उभरते धावकों के साथ स्थानीय खिलाड़ियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट्स की सहभागिता ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। पूरे रूट पर मेडिकल सहायता, एंबुलेंस, जलपान केंद्र, ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!