Kangra: नगरोटा की बेटी ने बढ़ाया मान, पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय से डॉ. अनन्या प्रशार बनीं पशु चिकित्सक

पालमपुर। पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय से डॉ. अनन्या प्रशार ने पशु चिकित्सा विज्ञान में पशु चिकित्सक की डिग्री सफलतापूर्वक पूरी कर नगरोटा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डॉ. अनन्या प्रशार, प्रधानाचार्य श्री बिहारी लाल प्रशार और श्रीमती अनीता प्रशार की सुपुत्री हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार के साथ-साथ क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में माननीय कृषि मंत्री चंदर कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन में नवस्नातक पशु चिकित्सकों ने सेवा, निष्ठा और समर्पण की शपथ ली। समारोह में बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।

डॉ. अनन्या प्रशार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हुए विशेष रूप से अपनी माता, नानी और दादी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके निरंतर सहयोग, त्याग और प्रेरणा के बिना यह मुकाम हासिल करना संभव नहीं था।

विश्वविद्यालय परिवार, शिक्षकों और शुभचिंतकों ने डॉ. अनन्या प्रशार को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि उनकी बहन डॉ. आँचल प्रशार भी एक पशु चिकित्सक हैं और वर्तमान में वेटनरी अस्पताल डाड़ा सिब्बा में सेवाएं दे रही हैं। श्री बिहारी लाल प्रशार की दोनों बेटियों का पशु चिकित्सक बनना परिवार और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!