Kangra: धारकंडी क्षेत्र में 64 करोड़ के विकास कार्य, विद्युत सब-स्टेशन से 3500 परिवारों को मिलेगा लाभ: केवल सिंह पठानिया

शाहपुर, 20 दिसंबर। शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने धारकंडी क्षेत्र स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दरीणी के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्यातिथि के रूप में छात्रों और अभिभावकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण समय होता है। संस्कारयुक्त शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है और सामाजिक तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी जीवन में सफलता दिलाती है।

उपमुख्य सचेतक ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश भर में नशे के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आम जनता का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने सभी से अपील की कि नशे से संबंधित किसी भी सूचना को पुलिस प्रशासन तक पहुंचाएं और बच्चों को इस सामाजिक बुराई से दूर रखें।

केवल सिंह पठानिया ने धारकंडी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षेत्र में लगभग 64 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य क्रियान्वित किए जा रहे हैं, जबकि जल शक्ति विभाग ने पिछले तीन वर्षों में 43.23 लाख रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने बताया कि 5.84 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित 33/11 केवी विद्युत सब-स्टेशन से लगभग 3500 परिवारों को कम वोल्टेज की समस्या से राहत मिली है और अब उन्हें निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी।

इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय के स्टेज का निर्माण कार्य 31 जनवरी 2026 तक पूर्ण किया जाए। साथ ही यह भी घोषणा की कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दरीणी में शीघ्र सीबीएसई पाठ्यक्रम आरंभ किया जाएगा। उन्होंने तल माता मंदिर मार्ग पर एंटी-स्किड टाइलें बिछाने का खर्च स्वयं वहन करने और तल माता पातका में भव्य प्रवेश द्वार (गेट) निर्माण करने की योजना भी साझा की।

समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!