शाहपुर। गांव चूलाण (हरनेरा) निवासी श्री भगत सिंह, जिन्हें लोग प्यार से भगतू के नाम से जानते हैं, पिछले करीब 14 वर्षों से लापता हैं। वर्ष 2011 में वे मणिमहेश यात्रा पर गए थे, लेकिन इसके बाद कभी अपने घर वापस नहीं लौटे। परिवार और रिश्तेदारों ने उन्हें हर संभव स्थान पर तलाशने की कोशिश की, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

हाल ही में एक नई जानकारी सामने आई है, जिससे परिजनों की उम्मीद एक बार फिर जागी है। बताया जा रहा है कि 30 अक्टूबर 2025 को भगत सिंह को गांव तरखानकड़ में, जो झीरबल्ला और सलोल के बीच स्थित है, देखा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस समय उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने अपना नाम भगतू बताया और खुद को गांव चूलाण का निवासी बताया। इसके बाद से उनका फिर कोई पता नहीं चल सका है।

परिवार ने आम जनता से भावुक अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को श्री भगत सिंह कहीं भी दिखाई दें या उनके बारे में कोई भी जानकारी हो, तो कृपया तुरंत संपर्क करें। परिजनों का कहना है कि आपकी एक छोटी सी सूचना भी उन्हें अपने बिछड़े प्रियजन से मिलाने में अहम भूमिका निभा सकती है। जानकारी देने के लिए मोबाइल नंबर 8894652033 पर संपर्क किया जा सकता है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!