Kangra: लोहना पहुंचे विधायक, मौके पर सुलझीं लोगों की कई समस्याएं

पालमपुर, 19 दिसंबर। नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर 1 लोहना में शुक्रवार को उस समय राहत की खबर आई, जब विधायक आशीष बुटेल ने क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय लोगों की समस्याएं सीधे सुनीं। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें से अधिकतर का समाधान विधायक ने मौके पर ही कर दिया। शेष समस्याओं के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए।

लोगों को संबोधित करते हुए आशीष बुटेल ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने दोहराया कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के हर वर्ग तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना उनका लक्ष्य है, खासकर ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

विधायक ने क्षेत्र के समग्र विकास में जनभागीदारी को अहम बताते हुए कहा कि युवाओं और स्थानीय लोगों की सक्रिय भूमिका से ही विकास कार्यों को गति मिलती है। उन्होंने भरोसा जताया कि लोगों के सहयोग से क्षेत्र में विकास की रफ्तार और तेज होगी।

इस दौरान आशीष बुटेल ने क्षेत्र में भूमि उपलब्ध होने पर खेल मैदान के निर्माण का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने सड़कों की मरम्मत को लेकर लोक निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि लोहना में सभी विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरे किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

कार्यक्रम में वूल फेडरेशन के निदेशक मंडल सदस्य त्रिलोक चंद, नगर निगम के महापौर गोपाल नाग, उप महापौर राजकुमार, अतिरिक्त आयुक्त विकास शर्मा और अधिशासी अभियंता अभिनव सकलानी विशेष रूप से मौजूद रहे। इनके अलावा पार्षदों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी जनसुनवाई में शामिल हुए।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!