Mandi: करसोग में HRTC कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप, HIV से लेकर शुगर तक की मुफ्त जांच से बढ़ी जागरूकता

करसोग में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नागरिक चिकित्सालय करसोग और एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से गुरुवार को बस अड्डा करसोग में सामुदायिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कम्युनिटी बेस्ड स्क्रीनिंग हेल्थ चेकअप कैंप में एचआरटीसी के करीब 60 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

शिविर के दौरान कर्मचारियों की एचआईवी एड्स, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, रक्तचाप, शुगर और सिफीलिस की निःशुल्क जांच की गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कर्मचारियों को स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित पोषण और संक्रामक रोगों से बचाव को लेकर जरूरी जानकारी भी दी।

शिविर में मौजूद कर्मचारियों की एचआईवी जांच कर उन्हें इस बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। आईसीटीसी काउंसलर नंदा शर्मा ने बताया कि एचआईवी एड्स एक गंभीर बीमारी है, जिसका मुख्य कारण असुरक्षित यौन संबंध, दूषित रक्त चढ़ाना और नशे की स्थिति में एक ही सिरिंज का इस्तेमाल करना है। उन्होंने कहा कि एचआईवी से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका जागरूकता है।

नंदा शर्मा ने कर्मचारियों से अपील की कि वे समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाएं, सुरक्षित आदतें अपनाएं और खुद को जागरूक रखें। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि बीमारियों की शुरुआती अवस्था में पहचान भी संभव हो पाती है।

शिविर में एचआरटीसी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। इस मौके पर नागरिक चिकित्सालय करसोग से सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर लोभ सिंह, एएचसी राकेश कुमार और फार्मेसी ऑफिसर (आरबीएसके) ईश्वर सिंह भी उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!