उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की पुण्य स्मृति में आईजीएमसी शिमला के समीप ऑलमाइटी ब्लैसिंग संस्था द्वारा संचालित गुरु के लंगर में सेवा कर मानवता का संदेश दिया। उन्होंने स्वयं जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों को भोजन परोसते हुए इस सेवा कार्य में भाग लिया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह लंगर निःस्वार्थ सेवा और मानवता की सच्ची मिसाल है, जहां वर्षों से बिना किसी भेदभाव के सभी जरूरतमंदों को प्रेमपूर्वक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके साथ आए परिजनों के लिए यह लंगर किसी वरदान से कम नहीं है।
मुकेश अग्निहोत्री ने ऑलमाइटी ब्लैसिंग संस्था के संस्थापक सरबजीत सिंह बॉबी, जिन्हें बेला सरदार के नाम से भी जाना जाता है, की सराहना करते हुए कहा कि वे पिछले 11 वर्षों से समर्पण, सेवा भावना और निरंतरता के साथ इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने संस्था से जुड़े सभी सेवादारों को भी इस मानवीय कार्य के लिए बधाई दी।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!