पुलिस चौकी आलमपुर के अंतर्गत बरड़ाम क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने मकान की खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कमरे व रसोई से सामान चुरा ले गए। चोरी कब हुई, इसका सटीक समय अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, क्योंकि मकान मालिक का परिवार दिल्ली में रहता है।
मकान मालिक दीप कुमार ने बताया कि उनकी बहू थुरल में रहती हैं और वह मंगलवार को पंचायत से जुड़े किसी काम के लिए बरड़ाम आई थीं। मकान की चाबी दिल्ली में होने के कारण उन्होंने बाहर से ही घर पर नजर डालने का सोचा। मकान बाहर से पूरी तरह बंद था और बरामदे में लगी ग्रिल भी सही हालत में थी। बरामदे से ग्रिल के बाहर खड़े होकर अंदर के दरवाजे दिखाई देते हैं, इसी दौरान उन्होंने देखा कि रसोई का दरवाजा खुला हुआ है और अंदर बर्तन साफ नजर आ रहे हैं।
शक होने पर जब उन्होंने ध्यान से देखा तो पाया कि दो अन्य कमरों के दरवाजे भी टूटे हुए हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत फोन पर दिल्ली में परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी सूचना दी। वीरवार सुबह परिवार जब दिल्ली से घर पहुंचा और मकान खोला गया तो चोरी की पूरी तस्वीर सामने आई।
मकान मालिक के अनुसार चोरों ने पहले एक कमरे की खिड़की के बाहर लगे दरवाजे की कुंडियां तोड़ीं, फिर अंदर लगी ग्रिल को तोड़कर खिड़की से कमरे में प्रवेश किया। इसके बाद उसी कमरे के अंदर से दूसरे कमरे और रसोई की ओर जाने वाले दरवाजों की कुंडियां और पेच खोलकर क्रमवार सभी दरवाजे खोल दिए गए। एक कमरे में रखी लोहे की अलमारियों को भी खोलकर सामान खंगाला गया।
दीप कुमार ने बताया कि घर में जेवरात नहीं रखे गए थे, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। हालांकि चोर शादियों में इस्तेमाल होने वाले हार, सुहागियों का सामान, खुले पड़े नोट, कंबल और अन्य घरेलू सामान ले गए हैं। फिलहाल परिवार अभी यह पता लगा रहा है कि और क्या-क्या सामान चोरी हुआ है।
इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि इलाके में यह चोरी की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी जीहण गांव और गंदड़ के दो मकानों में इसी तरह की चोरियां हो चुकी हैं, जहां मकान मालिक लंबे समय से घरों में नहीं रहते थे। कुछ मामलों में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई, जबकि कुछ में कम नुकसान होने के कारण रिपोर्ट नहीं की गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं। खास बात यह है कि बरड़ाम का यह मकान बिल्कुल सड़क किनारे स्थित है और चारों ओर बाउंड्री वॉल होने के बावजूद पड़ोसियों को चोरी की भनक तक नहीं लगी।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज आलमपुर मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्यों की जांच की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!