Kangra: कांगड़ा–चंबा के युवाओं का सेना में रिकॉर्ड चयन, पालमपुर भर्ती कार्यालय ने रचा नया इतिहास

सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) पालमपुर ने कांगड़ा और चंबा जिलों से भारतीय सेना में भर्ती के क्षेत्र में अब तक का रिकॉर्ड बनाते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इस भर्ती प्रक्रिया में अब तक सर्वाधिक संख्या में अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में गर्व और उत्साह का माहौल है।

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल विशाल शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम प्रेषण के तहत कुल 1233 चयनित अभ्यर्थियों को देश के विभिन्न सैन्य प्रशिक्षण केंद्रों के लिए रवाना किया जा चुका है, जहां उनका प्रशिक्षण शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए द्वितीय प्रेषण में लगभग 472 और चयनित अभ्यर्थियों को जनवरी के पहले सप्ताह में प्रशिक्षण केंद्रों के लिए भेजा जाएगा।

सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए उपायुक्त हेमराज बैरवा, अतिरिक्त उपायुक्त शिल्पी बेक्टा और एसडीएम मोहित रत्न के सहयोग, समन्वय और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया है। अधिकारियों के सहयोग से भर्ती प्रक्रिया को सुचारू और प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सका।

यह सफलता कांगड़ा और चंबा जिलों के युवाओं में देशसेवा के प्रति गहरी प्रेरणा, अनुशासन और बेहतर तैयारी को दर्शाती है। साथ ही यह एआरओ पालमपुर द्वारा किए गए प्रभावी जनसंपर्क, पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया और समर्पित प्रयासों का भी प्रत्यक्ष परिणाम मानी जा रही है।

सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर की पूरी टीम ने सभी चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्ज्वल, गौरवपूर्ण और अनुशासित सैन्य जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!