Himachal: किंगल के पास बड़ा हादसा टला, ट्रैवलर पलटने से 18 यात्री घायल, सभी सुरक्षित

जिले के किंगल क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया, जब एक ट्रैवलर वाहन अचानक पलट गया। इस दुर्घटना में वाहन में सवार 18 लोग घायल हो गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, हरि बहादुर पुत्र खड़क बहादुर निवासी गांव चाइन बौगर, तहसील चौर जाहरी, जिला रूक्म आंचल रापती (नेपाल) ने बताया कि किंगल के पास ट्रैवलर संख्या एचपी 01एए 7737 अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में सवार सभी 18 यात्रियों को चोटें आईं।

घायलों में से 9 लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारसैन में किया गया, जबकि बाकी 9 घायलों को एमजीएमएससी खनेरी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। सभी की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में चालक बालकृष्ण पुत्र कुमारों सिंह निवासी गांव मेंगा, तहसील भैरी, ओडा नंबर-5 (नेपाल) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 125ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!