औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) हमीरपुर में 15 दिसंबर को बड़ा कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है, जिसमें टाटा मोटर्स सहित देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियां युवक और युवतियों को नौकरी का अवसर देंगी। संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के पंतनगर स्थित टाटा मोटर्स प्लांट में प्रोडक्शन असेंबली, क्वालिटी और मेंटेनेंस से जुड़े विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का विज्ञान संकाय से बारहवीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही एमएमवी, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट ग्राइंडर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स, तकनीशियन, मैकाट्रॉनिक्स और मेंटेनेंस मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत, जबकि पुरुषों के लिए 50 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। पात्र आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक है।
गुड़गांव स्थित एनडीआर ऑटो कंपनी प्रोडक्शन ट्रेनी के लिए 18 से 34 वर्ष के दसवीं या बारहवीं पास पुरुष उम्मीदवारों का चयन करेगी। वहीं, गाजियाबाद की श्रीराम पिस्टंस कंपनी 18 से 32 वर्ष आयु वर्ग के बारहवीं पास या फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट और फाउंडरी ट्रेड के आईटीआई डिप्लोमाधारकों को मौका देगी।
डिक्सोन इलेक्ट्रो एप्लायंसेज नोएडा में NAPS ट्रेनी पदों के लिए दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और बीटेक डिग्रीधारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
पुणे और सानंद स्थित टाटा मोटर्स प्लांट में मेंटेनेंस मैकेनिक पदों के लिए 18 से 23 वर्ष आयु वर्ग के आईटीआई पास युवाओं के लिए अवसर उपलब्ध हैं। वहीं, तमिलनाडु के होसुर में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए 18 से 23 वर्ष की महिलाएं जूनियर टेक्नीशियन पदों हेतु पात्र होंगी।
इन सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12,036 रुपये से लेकर 15 हजार से 20 हजार रुपये तक मासिक वेतन या स्टाइपेंड मिलेगा। साथ ही वर्दी, कैंटीन, परिवहन, मेडिकल, बीमा, फ्री हॉस्टल और भोजन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
सानंद स्थित टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिकल मोबिलिटी में ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर तीन साल के लिए भर्ती की जाएगी। वर्ष 2023, 2024 और 2025 में मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, मैकाट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल में तीन वर्षीय डिप्लोमा पास उम्मीदवार जिनकी आयु 23 वर्ष से कम हो और न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक हों, पात्र होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 3.05 लाख से 3.66 लाख वार्षिक स्टाइपेंड के साथ बीटेक पूरा करने का अवसर भी मिलेगा।
प्रधानाचार्य ने पात्र अभ्यर्थियों से 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे अपने सभी दस्तावेज जिनमें शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो और बायोडाटा शामिल हैं, लेकर कैंपस इंटरव्यू में पहुंचने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9776027956 और 8059408036 पर संपर्क किया जा सकता है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!