Hamirpur: हमीरपुर में चिट्टे के खिलाफ मैगा वॉकथॉन, खुद मुख्यमंत्री सुक्खू करेंगे अगुवाई

हमीरपुर, 3 दिसंबर। चिट्टे जैसे नशीले पदार्थों के खिलाफ जागरूकता फैलाने और आम जनता को लामबंद करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपने गृह जिले हमीरपुर में भी मैगा वॉकथॉन की अगुवाई करेंगे। शिमला और धर्मशाला में आयोजित सफल वॉकथॉन के बाद हमीरपुर में भी इसी तरह का बड़ा आयोजन किया जाएगा। संभावित रूप से यह कार्यक्रम 16 दिसंबर को आयोजित होगा, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस और जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

आईजी हिमाचल प्रदेश पुलिस विमल गुप्ता और उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बुधवार को शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल के मैदान में मैगा वॉकथॉन की तैयारियों का जायजा लिया। आईजी विमल गुप्ता ने बताया कि इस वॉकथॉन में मुख्यमंत्री स्वयं भाग लेंगे और बच्चों, युवाओं और आम नागरिकों के साथ चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान का संदेश देंगे।

वॉकथॉन का मार्ग स्कूल मैदान से गांधी चौक, मुख्य बाजार, अस्पताल चौक और बस स्टैंड होते हुए वापस स्कूल मैदान तक होगा। इस अवसर पर पुलिस के प्रसिद्ध ऑर्केस्ट्रा ‘हारमनी ऑफ पाइन्स’ और बैंड का शो भी होगा, जो प्रतिभागियों में उत्साह भरेंगे।

आईजी विमल गुप्ता ने आयोजन स्थल पर पेयजल, रिफ्रेशमेंट, सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा वॉकथॉन मार्ग पर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इस मौके पर एसपी बलवीर सिंह, एडीसी अभिषेक गर्ग, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजीत सिंह, नगर निगम आयुक्त राकेश शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, सहायक आयुक्त चिराग शर्मा, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोही राम चौहान, एचआरटीसी डीएम राजकुमार पाठक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!