अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ऊना ने प्रेम आश्रम, ऊना में जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कल्याण अधिकारी आवास पंडित ने की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की, जिनका उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग और शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना के तहत उन विद्यार्थियों को सहायता दी जाती है जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है। योजना के अनुसार, कक्षा पहली से पांचवीं तक पढ़ने वाले छात्रों को 625 रुपये मासिक छात्रवृत्ति और पहली से दसवीं तक हॉस्टल भत्ता प्रदान किया जाता है। कक्षा छह से आठवीं के विद्यार्थियों को 750 रुपये और नौवीं से दसवीं तक 950 रुपये मासिक छात्रवृत्ति दी जाती है।
उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए भी अलग-अलग स्तर पर आर्थिक सहायता उपलब्ध है। जमा एक और जमा दो में 1250 रुपये छात्रवृत्ति और 2500 रुपये हॉस्टल भत्ता दिया जाता है, जबकि डिप्लोमा, बीए, बीएससी और बीकॉम के विद्यार्थियों को 1875 रुपये मासिक छात्रवृत्ति और 3750 रुपये हॉस्टल भत्ता मिलता है। वहीं एमए, एमएससी, एमकॉम और एमएड के छात्रों को 2250 रुपये छात्रवृत्ति और 3750 रुपये हॉस्टल भत्ता दिया जाता है। इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ और बीएड जैसे प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों को 3750 रुपये छात्रवृत्ति और 500 रुपये हॉस्टल भत्ता प्रदान किया जाता है।
दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम में नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रेम आश्रम, ऊना और आश्रय देहलां के बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सभी प्रतिभागी बच्चों और स्कूलों से आए विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में तहसील कल्याण अधिकारी ऊना जितेंद्र शर्मा, अम्ब के तहसील कल्याण अधिकारी राकेश कुमार, बंगाणा के विवेक कुमार, प्रेम आश्रम की प्रधानाचार्य सिस्टर संजना सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक और बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!