हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव ग्रुप-4 (थिएटर) का समापन शनिवार को बिलासपुर में हुआ। इस अवसर पर नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पूरे कार्यक्रम में युवाओं की रचनात्मक ऊर्जा की सराहना की। इस महोत्सव में प्रदेश के 25 कॉलेजों से आए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपनी थिएटर कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया।

समारोह को संबोधित करते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि देश और प्रदेश के भविष्य की असली नींव युवाओं के हाथों में है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर हिमाचल और विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब युवा अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जागरूक, अनुशासित और सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। मेहनत, सत्यनिष्ठा और दृढ़ निश्चय ही सफलता की असली कुंजी है।

मंत्री ने कहा कि ऐसे युवा महोत्सव न केवल प्रतिभाओं को मंच देते हैं, बल्कि नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सृजनात्मक सोच को भी मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न नाट्य प्रस्तुतियों, अभिनय, निर्देशन और मंचीय प्रदर्शनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों और टीमों को सम्मानित किया गया।
समापन से पहले विद्यार्थियों ने सामाजिक मुद्दों, पर्यावरण संरक्षण, देशभक्ति, लोक संस्कृति और युवाओं की चुनौतियों से जुड़े विषयों पर आकर्षक और विचारोत्तेजक प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों में हिमाचल की समृद्ध लोक परंपराएं और सांस्कृतिक विरासत भी देखने को मिली।

कार्यक्रम में बिलासपुर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पी. एस. कटवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह महोत्सव न सिर्फ कला के रंगों से सजा, बल्कि युवाओं के सपनों और ऊर्जा की चमक से भी जगमगाया।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!