Bilaspur: बरमाणा की बेटियों ने नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में मचाया धमाल—हिमाचल के नाम की गूँजी गूंज!

बरमाणा वाटर स्पोर्ट्स सेंटर की बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हिमाचल प्रदेश न सिर्फ पहाड़ों का राज्य है, बल्कि पानी पर भी अपनी अदम्य क्षमता से देशभर में नई पहचान बना रहा है। भोपाल में 26 से 30 नवंबर तक आयोजित 8वीं इंटर स्टेट और 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का परचम ऊंचा किया।

सबसे पहले बात करते हैं एकमप्रीत कौर की, जिन्होंने सीनियर विमेंस सिंगल स्कल (1x) में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। उनकी दृढ़ता और खेल कौशल ने सबका दिल जीत लिया।

वहीं आराधना, नव्या (किन्नौर), साक्षी देवी और श्रेया चंदेल (बिलासपुर) की चौकड़ी ने बेहतरीन तालमेल और मजबूत टीम वर्क के सहारे सीनियर विमेंस कॉक्सलेस फोर (4-) में रजत पदक जीतकर हिमाचल की चमक और बढ़ा दी।

प्रियता (बिलासपुर) और नम्रता (किन्नौर) ने सीनियर विमेंस पेयर (2-) स्पर्धा में कड़े मुकाबले के बीच चौथा स्थान हासिल किया। इन युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन यह दिखाता है कि हिमाचल का भविष्य रोइंग खेल में बेहद उज्ज्वल है।

बरमाणा सेंटर से प्रशिक्षण लेकर अब NCOE अल्लेप्पी में अभ्यासरत खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहीं। नेहा (कुल्लू) ने सिंगल स्कल (1x) में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पर कब्जा जमाया, जबकि पालक जोक्त्टा (रामपुर) ने इसी स्पर्धा में चौथा स्थान पाया।

टीम कोच संजीव सिंह ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि बेहतरीन प्रशिक्षण और खिलाड़ियों के जुनून का परिणाम है।

वहीं SAI STC बिलासपुर और SAI एक्सटेंशन वाटर स्पोर्ट्स सेंटर बरमाणा के इंचार्ज विजय नेगी ने कहा—

“हमारी बेटियों ने साबित कर दिया है कि हिमाचल प्रतिभा से भरपूर है। जल्द ही ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।”

इन उपलब्धियों ने न सिर्फ बरमाणा, बल्कि पूरे हिमाचल को गर्व से भर दिया है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!