भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने आरएसएस के विरुद्ध मंत्री जगत सिंह नेगी की टिप्पणी को अभद्र और मर्यादाहीन करार देते हुए कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति अब पूरी तरह दिशाहीन हो चुकी है और अपनी सरकार की विफलताओं का बोझ उठाने के बजाय उसके नेता अब राष्ट्रसेवा में समर्पित संगठनों पर आरोप लगाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
त्रिलोक कपूर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे अनुशासित संगठन है, जिसने राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे संगठन पर निशाना साधना कांग्रेस की हताशा को दर्शाता है।
उन्होंने मंत्री नेगी के बयान को राजनीतिक नाकामी को छिपाने का प्रयास बताया और कहा कि कांग्रेस पहले हिमाचल की जनता को बताए कि तीन साल में सरकार ने क्या उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि आरएसएस के खिलाफ झूठे, घृणास्पद और मर्यादा से परे आरोपों को भाजपा सहन नहीं करेगी।
त्रिलोक कपूर ने कांग्रेस से राजनीति की गरिमा बनाए रखने, शब्दों की मर्यादा का पालन करने और जनता की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!