जिला मुख्यालय ऊना में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अरनियाला रोड के पास रेलवे लाइन की झाड़ियों में एक नवजात का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी अरुण कुमार और बदायूं के सुरजीत अपनी गाड़ी की मुरम्मत करवाने के लिए ट्रक यूनियन के पास स्थित एक गेराज में आए थे। इसी दौरान वे शौच के लिए रेलवे लाइन की तरफ गए तो उनकी नजर झाड़ियों में पड़े एक कपड़े की गठरी पर पड़ी। उन्हें शक हुआ और जब वे पास गए तो देखा कि उसमें एक नवजात मृत अवस्था में पड़ा हुआ था।

दोनों ने तुरंत स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी और पुलिस को भी खबर की। सूचना मिलते ही विजिलेंस थाना के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उसके बाद थाना सदर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच पूरी कर शव को 108 एंबुलेंस के जरिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

प्रसव रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर विभिन्न कोणों से जांच शुरू कर दी है। आसपास रहने वाले प्रवासी श्रमिकों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से हाल ही में हुए प्रसवों का पूरा रिकॉर्ड भी मांगा है ताकि दोषी तक जल्दी पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!