उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली खड्ड पर 4 करोड़ रुपये की लागत से बने 36 मीटर लंबे ‘बो-स्ट्रिंग आरसीसी बीम पुल’ का मंगलवार को लोकार्पण किया। यह पुल एक साल से भी कम समय में तैयार कर दिया गया, जिससे बरसात के दौरान लोगों और वाहनों की आवाजाही अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और आसान हो गई है।
लोकार्पण कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में तेजी से निर्णायक विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि इलाके में 126 करोड़ रुपये से 8 पुल और 85 करोड़ से 10 सड़कें बन रही हैं।
उन्होंने कहा कि जेजों मोड़ से टाहलीवाल लिंक रोड को अपग्रेड करने के लिए 48.69 करोड़ की मंजूरी दी जा चुकी है। इस प्रोजेक्ट के तहत जेजों मोड़ से टाहलीवाल तक करीब 20 करोड़ की सड़क बनेगी, जबकि तीन नए पुल—
• बढ़ेडा पुल (8.74 करोड़)
• कांगड़ पुल (15.4 करोड़)
• पालकवाह पुल (6.24 करोड़) का निर्माण भी शामिल है। इससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी और यातायात काफी बेहतर होगा।
सिंचाई और पेयजल योजनाओं में तेजी
अग्निहोत्री ने बताया कि क्षेत्र में 75 करोड़ की बीत क्षेत्र सिंचाई योजना फेज-2 पर काम जारी है, जिससे पालकवाह, कर्मपुर, ठाकरा, पुबोवाल, कुठार और गोंदपुर जयचंद गांवों को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
हरोली के लिए 100 करोड़ रुपये की दूसरी पेयजल योजना पर भी काम आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि कोलकार में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क को केंद्र से पर्यावरणीय मंजूरी मिल चुकी है और 350 करोड़ के टेंडर जारी किए जा चुके हैं। जल्द ही जमीन को समतल करने का काम शुरू होगा।
हथियार कल्चर पर सख्त चेतावनी
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने उपायुक्त ऊना को जिले में पनप रहे हथियार कल्चर को पूरी तरह खत्म करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऊना की शांतप्रिय जनता अमन-शांति चाहती है, इसलिए प्रशासन को बिना हिचक कड़े कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने साफ कहा कि फिरौती मांगने वाले, गोलीबारी करने वाले और ऐसे अन्य अपराधी किसी सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था में ठोस सुधार सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पूरे जिले में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी वारदात पर आरोपी तुरंत चिन्हित किए जा सकें और कार्रवाई तेज हो सके।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रधान रंजीत राणा ने विकास की सौगातों के लिए उपमुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि हरोली अभूतपूर्व विकास के दौर से गुजर रहा है।
कार्यक्रम में उपायुक्त जतिन लाल, कांग्रेस नेता अशोक ठाकुर, विनोद बिट्टू, बाबा संतोष बिट्टू, प्रधान रमन कुमारी, सुभद्रा चौधरी, सुरेखा राणा, संदीप अग्निहोत्री, हिम कैप्स अध्यक्ष विक्रमजीत, एसडीएम विशाल शर्मा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!