दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा से मिले जयराम ठाकुर, प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं भी रखीं। जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय नेताओं को अवगत करवाया है कि कांग्रेस सरकार आपदा प्रभावितों के प्रति पर्याप्त संवेदनशीलता नहीं दिखा रही है। उन्होंने बताया कि आपदा के बाद जिन सड़कों को तुरंत दुरुस्त किया जाना चाहिए था, वे अब भी खस्ताहाल स्थिति में हैं। कई क्षेत्रों में बिजली और पेयजल आपूर्ति भी पूरी तरह से बहाल नहीं हुई है।

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार दिशाहीन तरीके से काम कर रही है और बिना तर्क व दूरदर्शिता के फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों में स्थिरता और विवेक का अभाव है और सरकार बार-बार अपने ही निर्णय बदल रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश में पहली बार हो रहा है कि सरकार, व्यवस्था और कानून का ढांचा इस कदर कमजोर नजर आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा आगामी शीतकालीन सत्र में जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार को कड़े रूप में घेरने की तैयारी कर रही है।

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट का हवाला देकर पंचायत चुनाव को रोकने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने वाला था, सरकार को अचानक पुनर्सीमांकन की याद आ गई, जो उनकी नीयत पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि जब राज्य निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता की धारा 12.1 लागू करते हुए पंचायत सीमाओं को स्थिर कर दिया हो, तब सरकार ने कैबिनेट के माध्यम से पुनर्सीमांकन का आदेश जारी कर दिया हो। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार को संविधान और संस्थाओं के ढांचे पर इस तरह की चोट नहीं करनी चाहिए।

जयराम ठाकुर ने अपनी मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्रियों को बिहार विधानसभा चुनाव में मिली भाजपा की जीत पर भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन मुलाकातों के माध्यम से उन्होंने हिमाचल प्रदेश के वास्तविक हालात को केंद्र नेतृत्व के सामने रखा है, ताकि आवश्यक दिशा-निर्देश और सहयोग समय रहते प्राप्त हो सके।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!