शिमला: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने शिमला-नई दिल्ली रूट पर अपनी वोल्वो बस सेवा फिर से शुरू कर दी है। हाल ही में हुए सफल ट्रायल के बाद, यह सेवा अब नियमित रूप से चलाएगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। शनिवार को, यह बस शिमला से शाम 8:30 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हुई, जिसमें शाम तक लगभग आठ यात्रियों ने बुकिंग करवाई थी। इसके अलावा, रविवार को नई दिल्ली से शिमला आने के लिए भी बुकिंग में तेजी आई है।
यात्रियों की सुविधा के लिए इस बस की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन बुकिंग के प्रारंभ होते ही पर्यटकों ने सीटें सुरक्षित करनी शुरू कर दी हैं। एचपीटीडीसी की वोल्वो बस शिमला की विक्ट्री टनल से रात 8:30 बजे रवाना होगी और सुबह 5:30 बजे हिमाचल भवन नई दिल्ली पहुंचेगी। अगले दिन, यह बस नई दिल्ली के हिमाचल भवन से रात 9:00 बजे रवाना होगी और सुबह 6:00 बजे शिमला की विक्ट्री टनल पहुंचेगी। इस रूट पर केवल एक ही बस संचालित होगी, यानी यह बस शिमला से दिल्ली जाएगी और अगले दिन दिल्ली से शिमला लौटेगी।
किराया जानकारी: शिमला से नई दिल्ली तक का किराया प्रति यात्री 1,000 रुपए निर्धारित किया गया है। एचपीटीडीसी के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज दीप राम ठाकुर ने पुष्टि की कि इस रूट पर वोल्वो बस सेवा अब शुरू हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि नई दिल्ली और मनाली के बीच पहले से एक और वोल्वो बस चल रही है, जो नई दिल्ली से शाम 6:30 बजे और मनाली से शाम 5:30 बजे रवाना होती है, जिसका किराया 1,600 रुपए है।