Kangra: दुबई में तेजस फाइटर जेट क्रैश: नगरोटा बगवां के युवा पायलट नमन सयाल की दर्दनाक मौत

नगरोटा बगवां की पंचायत पटियालकड़ के वार्ड नंबर 7 से ताल्लुक रखने वाले युवा फाइटर पायलट नमन सयाल (37) की दुबई में तेजस फाइटर जेट क्रैश में मौत हो गई। हादसा शुक्रवार को रिहर्सल के दौरान हुआ, जिसने उनके परिवार और पूरे गांव को सदमे में डाल दिया।

नमन सयाल के पिता जगननाथ, जो प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, बेटे की खबर सुनकर पूरी तरह टूट चुके हैं। नगरोटा बगवां के एसडीएम मुनीष शर्मा ने बताया कि नमन की पार्थिव देह रविवार तक भारत पहुंचने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के चेयरमैन आर.एस. बाली ने भी हैदराबाद बेस पर मौजूद नमन के पिता से फोन पर बात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं।

नमन की पत्नी भी पायलट के पद पर तैनात हैं और दोनों हैदराबाद बेस पर सेवाएं दे रहे थे। परिवार का कहना है कि नमन उनका इकलौता बेटा था। अचानक मिली इस खबर ने पूरे परिवार और गांव को हिलाकर रख दिया है। हर किसी की जुबां पर सिर्फ एक ही बात है — इतनी कम उम्र में इतना बड़ा नुकसान।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!