Kangra: “शैक्षणिक संस्थानों में स्पोर्ट्स की सुविधाएं होंगी और बेहतर” — आर.एस. बाली ने कांगड़ा में राज्य स्तरीय बहु-तकनीकी खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कांगड़ा में शुक्रवार को 27वीं अंतर-स्तरीय बहु-तकनीकी खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और उन्होंने विधिवत खेलकूद कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष निशु मोंगरा, तकनीकी सचिव अशोक पाठक, संस्थान के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह बरवाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अध्यापक और प्रदेशभर से पहुंचे खिलाड़ी मौजूद रहे।

बाली बोले— “हर संस्थान में खेलों के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा”

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आर.एस. बाली ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने के लिए व्यापक कदम उठा रही है। सभी शैक्षणिक संस्थानों में खेल गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

उन्होंने बताया—

• तकनीकी शिक्षा में बड़े बदलाव लाते हुए AI, डेटा लर्निंग और IT आधारित कोर्सेस शुरू किए गए हैं।

• उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण की सुविधा दी गई है।

• अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की गई है।

उन्होंने कहा कि खेल मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से सेहतमंद बनाते हैं और युवाओं को नशे से दूर रखने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।

“सरकारी स्कूलों को गर्व का केंद्र बनाना हमारा लक्ष्य”

बाली ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना शिक्षकों की अहम जिम्मेदारी है।

सरकार ऐसा मॉडल तैयार कर रही है, जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाला हर छात्र गौरवान्वित महसूस करे।

उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की।

संस्थान के लिए 10 लाख की घोषणा

कार्यक्रम के दौरान बाली ने दो बड़ी घोषणाएँ कीं—

• संस्थान की दीवार बढ़ाने के लिए 5 लाख रुपए

• खेल गतिविधियों के विकास के लिए 5 लाख रुपए

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 15 संस्थानों के खिलाड़ी शामिल

प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह बरवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 15 बहु-तकनीकी संस्थानों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

तीन दिनों तक खिलाड़ी कई खेलों में अपना दम दिखाएँगे—

• कबड्डी

• बैडमिंटन

• वॉलीबॉल

• बास्केटबॉल

कार्यक्रम में बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!