Kangra: IND vs SA टी-20: हिमाचल में बारिश रोकने की ‘देव योजना’! एचपीसीए ने इंद्रूनाग मंदिर में की विशेष पूजा की तैयारी

धर्मशाला के खूबसूरत एचपीसीए स्टेडियम में 14 दिसंबर को होने वाला भारत–दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच इस बार पूरी तरह खेला जा सके—इसके लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने मौसम को ‘फेवरेबल’ बनाने की खास तैयारी कर ली है।

Advertisement – HIM Live Tv

पिछले दो इंटरनेशनल मैच लगातार बारिश में रद्द होने के बाद इस बार संगठन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। इसी वजह से 23 नवंबर को खनियारा स्थित प्राचीन इंद्रूनाग मंदिर में विशेष पूजा, हवन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

एचपीसीए प्रबंधन की ओर से सुबह 9:30 बजे पूजा-अर्चना और हवन शुरू होगा, जबकि दोपहर 12:30 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह परंपरा नई नहीं है—धर्मशाला में जब भी कोई बड़ा मैच होता है, एचपीसीए इंद्रूनाग देवता के दरबार में मौसम के अनुकूल रहने की प्रार्थना करता है।

दो महत्वपूर्ण मैच पहले ही बारिश में धुल चुके

धर्मशाला का मौसम मनमोहक जरूर है, लेकिन अनिश्चित भी। यह चिंता नई नहीं—

• 15 सितंबर 2019: भारत–दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच बारिश से रद्द।

• 12 मार्च 2020: दोनों टीमों के बीच वनडे भी लगातार बारिश के कारण नहीं हो सका।

इन घटनाओं ने क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। इसलिए अब एचपीसीए पूरी तैयारी के साथ उतर रहा है।

इंद्रूनाग – बारिश को नियंत्रित करने वाले देवता

स्थानीय मान्यताओं के अनुसार इंद्रूनाग को बारिश का देवता माना जाता है।

लोगों का विश्वास है कि इंद्रूनाग की पूजा से मौसम साफ रहता है और महत्वपूर्ण काम बिना बाधा पूरे होते हैं।

शादी, मेले, कृषि कार्य या बड़े आयोजन—लोग शुभ समय की कामना के लिए मंदिर में माथा टेकते हैं।

एचपीसीए का आधिकारिक बयान

एचपीसीए धर्मशाला के महासचिव अवनीश परमार ने कहा:

“हम चाहते हैं कि दिसंबर में होने वाला भारत–दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच सफलतापूर्वक हो और मौसम साफ रहे। इसी आशा के साथ प्रबंधन इंद्रूनाग मंदिर में पूजा-अर्चना करेगा।”

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!