Kullu: कुल्लू में मेगा लीगल लिटरेसी कैम्प: आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का धमाकेदार जागरूकता अभियान, लोगों को दी गई जीवन बचाने वाली अहम टिप्स!

कुल्लू, 16 नवंबर 2025। रथ ग्राउंड, ढालपुर में आयोजित एक दिवसीय मेगा लीगल लिटरेसी कैम्प में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुल्लू ने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को आपदा सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें आपात स्थितियों से निपटने योग्य बनाना था।

कैम्प में प्राधिकरण की ओर से एक आपदा जागरूकता स्टॉल लगाया गया, जिसमें लोगों को भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, आगजनी आदि विभिन्न आपदाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि आपदा के दौरान घबराहट से बचते हुए कौन-कौन से कदम उठाने चाहिए और किस तरह सही समय पर सही निर्णय जीवन बचा सकता है।

स्टॉल पर आए प्रतिभागियों को सूचना एवं संचार सामग्री (Information & Communication Material) भी वितरित की गई, जिससे वे भविष्य में किसी भी आपदा की स्थिति में अधिक सतर्क और तैयार रह सकें।

इस पहल का मकसद था—“जागरूक नागरिक, सुरक्षित समुदाय।”

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!