Sirmour: कालाअंब बैरियर पर ओवरचार्जिंग के आरोप, रोजाना हो रही बहसबाजी

कालाअंब: सिरमौर जिले के प्रवेश द्वार कालाअंब टोल टैक्स बैरियर पर मनमाने ढंग से टोल वसूलने के आरोप लगे हैं। कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें चालकों और टोल कर्मियों के बीच रोजाना बहसबाजी हो रही है। कुछ मामलों में यह विवाद मारपीट तक भी पहुँच चुका है। इसके बावजूद, टोल कर्मियों की मनमर्जी जारी है। शुक्रवार की सुबह एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब एक ट्रैक्टर चालक से 300 रुपये का टोल वसूला गया।

चालक ने इसका विरोध किया, लेकिन टोल कर्मियों ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और 300 रुपये की पर्ची थमा दी। गौरतलब है कि इस बैरियर से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। टोल रेट सूची से ज्यादा पैसा वसूलने पर ठेकेदार पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। वाहन चालकों का कहना है कि उनसे सूची के अनुसार नहीं, बल्कि अधिक टोल वसूला जा रहा है। जब चालकों ने इसका विरोध किया, तो टोल कर्मी उल्टा उनसे बहस करने लगे।

होगी कार्रवाई:

इस मामले पर आबकारी एवं कराधान विभाग, कालाअंब के ईटीओ गुरबचन सिंह ने बताया कि अगर ट्रैक्टर से 300 रुपये का टोल वसूला गया है, तो यह गलत है। अगर शिकायत आती है तो ठेकेदार से जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी ठेकेदार ओवरचार्जिंग नहीं कर सकता और इस पर कार्रवाई की जा सकती है।

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Kangra: राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में “रचनात्मक लेखन कार्यशाला” का शुभारंभ

आज राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में "रचनात्मक लेखन कार्यशाला: हिंदी...

Una: वन माफिया पर शिकंजा: ऊना वन विभाग ने पकड़े पांच अवैध लकड़ी से भरे वाहन

ऊना जिला में वन विभाग की विभिन्न रेंजों की...