डमटाल: डमटाल पुलिस ने एक रूटीन चेकपोस्ट के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया और उनसे 10.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया। एसपी अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने इंदौरा मोड़ पर नाकाबंदी की थी।
इस दौरान एक आल्टो कार में सवार इमरान खान, पुत्र रज्जाक मुहम्मद और अशरफ अली, पुत्र लाल हुसैन, जो पठानकोट जिले के नाजोचक्क डाकघर नोरंगपुर के निवासी हैं, को रोका गया।
कार की तलाशी के दौरान पुलिस को 10.34 ग्राम चिट्टा मिला। दोनों युवकों को कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया और थाना डमटाल में मामला दर्ज किया गया।